पिथौरागढ़ विस उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत 6 नवम्बर को करेंगी नामांकन
देहरादून । पिथौरागढ़ विधान सभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत 6 नवम्बर को सादगी से अपना नामांकन करेंगी । इस अवसर पर सांसद ,दोनों चुनाव संयोजक व वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे । इसलिए बाद राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन ) शिव प्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट 8 नवम्बर को पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि पिथौरागढ़ विधान सभा उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत 6 नवम्बर को अपना नामांकन दाख़िल करेंगी । इस अवसर पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टमटा , चुनाव संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व राज्य सरकार में मन्त्री रेखा आर्य तथा अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । श्रीमती पंत अपना नामांकन सादगी से करेंगी। मीडिया प्रमुख के अनुसार इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री ( संगठन ) शिव प्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट 8 नवम्बर को पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । साथ ही वे चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श भी करेंगे ।