पंचायत चुनावः : भाजपा ने तीनों सीटों पर जीत हासील

पंचायत चुनावः : भाजपा ने तीनों सीटों पर जीत हासील कर कि चुनावः : भाजपा ने तीनों सीटों पर जीत हासील कर किया कब्ज़ा




डोईवाला विकासखंड में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने प्रमुख के बाद उपप्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख की तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर परचम फहराया है। एआरओ नमित रमोला ने निर्वाचित तीनों प्रत्याशियों की जीत की घोषणा के बाद प्रमाण पत्र भी दिए।


डोईवाला ब्लॉक प्रमुख पद पर भगवान सिंह पोखरियाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उप प्रमुख के पद पर हुए चुनाव में 28 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी शिवा गिरी निर्वाचित घोषित किए गए। उनके प्रतिद्वंदी मोनिका राणा को आठ व उत्तरा देवी को तीन मत ही प्राप्त हुए।


कनिष्ठ उपप्रमुख पद  में भी भाजपा के विनोद राणा को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें 27 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी आशीष सिह को नौ व विजय कुमार शर्मा को चार मत मिले। भाजपा के तीनों प्रत्याशियों की विजय की घोषणा के बाद भाजपाइयों ने खुशी में डोईवाला नगर में जुलूस निकाला।


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने विजयी प्रत्याशियों को मिठाई खिलाकर व फूलमाला से स्वागत व बधाई भी दी। डोईवाला विकासखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।